Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सामरा भवन में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

खबर - विकास डिडवानिया 
नवलगढ़  -कस्बे के बावड़ी गेट पर  स्थित सामरा भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को  सुबह कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा गोपीनाथजी के  मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची। मुख्य यजमान सुनील सामरा ने सपत्नीक पूजार्चना की। कथा महोत्सव के प्रथम दिन व्यासपीठ से कथा प्रवचन कर रहे पं. कमल किशोर ने कहा कि भागवत कथा मनुष्यों के लिए कल्याणकारी ग्रंथ साबित हुआ है जिसके सुनने मात्र से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते है अत: मनुष्यों को चाहिए कि वे ऐसे ग्रंथों को एकाग्रचित्त होकर सुनें। पं. कमल किशोर ने कथा प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भागवत महात्म्य की कथा को विस्तार पूर्वक समझाया। इस मौके पर सांवरमल सामरा , श्रीकांत मुरारका ,गिरधारीलाल इन्दोरिया ,रघुनन्दन कोशलक ,मुरली मनोहर चोबदार बीजेपी नगरमंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ,गौतम खंडेलवाल , मुकेश भगेरिया ,रितेश सर्राफ , दीपक सराफ ,मुरारी लाल इन्दोरिया ,सज्जन पंसारी ,सज्जन चोटिया ,जगदीश सेवका राजू भगेरिया ,सीताराम शर्मा ,(जोशी) , कृष्ण गोपाल जोशी , कैलाश जिवराजक  ,अनिल मिंतर , विकास डिडवानिया , राजकुमार पत्रकार आदि मौजूद थे।