.
खबर - विकास कनवा
रक्षा बंधन पर बहिनों ने बांधी शहीद भाईयों के राखी      

दोपहर बाद शुरू हुआ राखी बांधने का सिलसिला 
उदयपूरवाटी। भाई बहिन का लोकपर्व त्यौहार रक्षाबध्ंान शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उन बहिनो ने अपने भाई को भारत मां की सुरक्षा के दौरान अपने भाई को ड्यूटी पर जाते वक्त जिन्दा देखा और जब भारत मां के उपर कोई विपदा आये तो उन मां के सैनिकों ने अपने बलिदान को न्यौछावर कर भी अपनी भारत मां के उपर से विपदा टालने का काम किया और यूद्व के दौरान अपनी मां के सुरक्षा के लिये उनके मन में मारने और मरने जैसी बाते उनके मन में रहती थी।इस पावन अवसर पर अपनी भाई की कलाई पर राखी बाध्ंाने के लिये भारत मां के लिये शहीद होने वाले भाई को उसके स्मार्क स्थल पर राखी लेकर पहुँची और अपने शहीद भाई को राखी बांधी और उसके गले लगकर रोने लगी।और भगवान से दुआये की मेरे भाई की आत्मा को शांति प्रदान कर स्वर्ग में जगह देना ।बहन और भाई के प्यार को कभी भुला नही सकते और भाई बहिन आपस में लडते झगडते भी है उसके तुरन्त बाद वैसे के वैसे ही हो जाते है। भगवान ने भाई बहिन की एक ऐसी अनमोल जोडी बनाई है।रंक्षा बंधन के पर्व पर शहीद शंकरसिंह चैधरी की प्रतिमा पर उसकी बहिन ने ज्यो ही राखी बांधी तो उसकी आंखे आसूओं से भर आई।शनिवार को रंक्षा बंधन को लेकर कस्बे के मुख्य बस स्टैण्डों पर महिलाओं की भीड नजर आई।राजस्थान सरकार के द्वारा रंक्षाबधंन के पावन त्यौहार पर महिलाओं के लिये रोडवैज बसों में निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही थी ।जिसकों लेकर रोडवेज बसों में महिलाये ज्यादा नजर आई और पुरूष यात्रीयों को यात्रा के दौरान बसों की छत पर बैठना नसीब हुआ और वो इस तेज धूप के अन्दर तपते हुए अपने गतन्य स्थान की और रवाना हुए।जिसके बाद में अपनी प्यारी बहिना से राखी बधंवाई ।और कुछ अच्छा करने की,एवं धुम्रपान न करने,एंव शराब नही पीने की शपथ लेकर राखी बंधवाई।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: