.
संवाददाता - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। टाऊन के निकट गांव नौरंगदेसर में श्रीश्याम मन्दिर कि मूर्ति स्थापना एवं प्रथम श्री श्याम सतरंगी महोत्सव आज हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। आज सुबह कथावाचक अजय व्यास श्रीमद्भागवत कथा के बारे मे विस्तार से बतलाया तथा महाआरती करते हुए कथा का समापन किया । इसके पश्चात मुख्य यजमान शंकर गोयल, रमन बसंल ,गोपाल बंसल मुम्बई, अनिल बंसल, प्रवेश मुंजाल,आदि ने सपरिवार पुजा अर्चना करवाई काशी से आए पण्डित जी ने बिना माचिस के अगनी प्रज्जवलिज की तो सभी श्रदालु खाटू नरेश की जय अगनी देवता की जय जयकार करने लगे। इससे पुर्व बृहस्पिति वार को हुए जागरण मे कलश व शोभा यात्रा पर बांटे गये कुपन की निकाली लाटरी के विजेता श्रीमति कैलाश भिडासरा कुपन नम्बर 464 को पुर्व धोषणानुसार गयारह हजार रूपये की राशी इनाम स्वरूप भेंट की तो उन्होने राशि प्राप्त करने के बाद धोषणा की कि ये राशी हमे श्याम बाबा ने दी है हम इसमे और राशी मिलाकर यानी इस राशी को बढा कर मन्दिर के कार्य के लिये आयोजको को वापस दे देगे उनकी इस उदारता को देख सारा पण्डाल तालियो से गुंज उठा और कथा वाचक अजय व्यास सहित काशी से अन्य पण्डितजनो ने श्रीमति कैलाश जी का पुष्पो से वर्षा कर स्वागत किया। कथा आयोजक श्ंाकर गोयल ने कथा वाचक अजय व्यास सहित काशी से अन्य पण्डितजनो को स्मृति चिन्ह दिया तथा । आयोजन समिति के पुष्प गोयल, कृष्ण गोयल, विष्णू गोयल,अश्वनी गोयल, गोपाल बंसल, संजय गर्ग सिरसा,राजेश अग्रवाल श्रीगंगानगर,अभिषेक तलवाड़ीया सिरसा,सुनील धूडिय़ा, विजय मिढ़ा, मनोज सिंवर रणजीत पुरा, देवदत भीडासरा,जीतू गढ़वाल,राम प्रताप कस्वां,खेता राम, महावीर प्रसाद,मुखराम,पूर्णाराम राकेश कुमार,राकेश सहारण,वेदप्रकाश जयदेव भीडासरा,पवन बंसल,मीडीया,पुलिस ,प्रशासन आदी का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया
Post A Comment: