.


संवाददाता - हिमांशु मिढ़ा 
हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ टाऊन के विजय सिनेमा के सामने,सब्जी मंडी के पीछे मेहन्दीपुर बालाजी दु:ख भंजन धाम में 14 वां विशाल जागरण व भण्डारे का आयोजन जनसहयोग के द्वारा किया गया । भगत सुनील कुमार ने बताया सन् 1989 में जमीन कि खुदाई करते समय निकली बालाजी कि मूर्ति को उसी स्थान पर विराजमान करके मन्दिर बनाया तब बहुत कम लोग यहा बाते थे,जैसे जैसे लोगो को इस मन्दिर कि मान्यता के बारे में पता चला तो भगत जोडऩे लगे और भगतो के दु:खो का निवारण होने लगा । तब से जनसहयोग से विशाल भण्डारा व जागरण का आयोजन होने लगा,आज जागरण में गुरचरण चन्नी मयुजिकल ग्रुप द्वारा बाबा का गुणगान किया गया और विशाल भण्डारे में सैकड़ो श्रदालुजनों भगतो ने भण्डारे को ग्रहण किया । पुजारी राजेन्द्र ने बताया इस मन्दिर में मंगलवार व शनिवार को महेन्दीपुर बालाजी जी कि चौकी लगती है जिसमें सैकड़ो भगत अपनी कामनाओं को लेकर आते हे व अपने दु:खो का निवारण करवाते है,वीरवार को काली माता कि चौकी लगती हे एवं साल में एक बार भैरूबाबा कि चौकी लगती है । जागरण सारी रात चला और बाबा कि चौकी लगी । सुबह 4:15 बजे बाबा कि आरती करके प्रसाद वितरण किया गया ।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: