.

कोटपूतली।
बानसूर रोड़ स्थित जयसिंह गौशाला की कार्यकारिणी की बैठक  गौशाला परिसर में अध्यक्ष कैलाश पंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मकर सक्रांति पर्व चन्दा एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। कमेटी के सचिव बाबुलाल आलोरिया ने बताया कि चन्दा एकत्रित करने के लिए आठ टोलियों का गठन किया गया है। जो कस्बे में अलग अलग जगहों पर स्थित प्रतिष्ठानो व संस्थाओ से चन्दा एकत्रित करेगी। अध्यक्ष पंसारी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार व शविवार को गौ माताओ हेतु सवामणी का आयोजन होता है। इच्छुक दानदाता सवामणी भी करवा सकते है। बैठक में उपाध्यक्ष रमेश मुन्ना, कोषाध्यक्ष नवल खण्डेलवाल, सचिव बाबुलाल अलोरिया, रघुवीर गोयल, नरसिंह दास अग्रवाल, लक्ष्मण मंडोरा, जुगुल किशोर, दुर्गा प्रसाद स्वामी आदि मौजूद थे।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: