.
कोटपूतली। कस्बे के बडाबास ब्राह्यमण समाज के चुनाव कैलाश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए। जिसमें सर्वसम्मति से उमाकान्त शर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष भारतेन्द्र शर्मा, महामंत्री राजेश कुमार शर्मा(ठोडु), कोषाध्यक्ष रमाकान्त जोशी, सामान प्रभारी हरिशंकर जोशी सहित राधेश्याम शर्मा, प्रविण शर्मा, सज्जन शर्मा, शशिकान्त गोतम, गोपाल शर्मा, अरूण शर्मा, कैलाश चन्द शर्मा, क्षत्रपाल शर्मा, रतनलाल राय को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया तथा सलाकार व सरंक्षक मण्डल में सीताराम शर्मा, विरेन्द्र मास्टर, कैलाश शर्मा मास्टर, मातादीन पुजारी व महावीर प्रसाद बटेरी वाले को शामील किया गया।
Post A Comment: