भीलवाड़ा। मसानिया भैंरू नाथ विकास समिति के तत्वावधान पंचमुखी मोक्षधाम स्थित मसानिया भैंरू नाथ का रविवार को विशेष शृंगार कर ऊनी चोला चढ़ाया गया। विकास समिति के प्रतिनिधि संतोषकुमार खटीक ने बताया कि सर्दी में भैंरू नाथ को चढ़ाए गए ऊनी चोले आकर्षक शृंगार के दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता रहा। इस अवसर पर समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ