बीकानेर। शनि अमावस्या के दिन आज शनि मंदिरों में 'ú शं शनैश्चराय नम:Ó के मंत्र जाप का कार्य भक्तों द्वारा किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की कतारें लगी रही। भक्तों द्वारा भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की गई और तेल का अभिषेक किया गया। भक्तों ने तरह-तरह के पकवान प्रसाद के रूप में चढ़ाये और घर-परिवार में सुख शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने मन्दिरों के बाहर डेरा जमाये साधु-सन्तों, गरीब व असहाय लोगों को भोजन करवाया और सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े व जूते तथा चप्पल भेंट किए।