Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धूमधाम से मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा


भीलवाडा  । कार्तिक पूर्णिमा  धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर त्रिवेणी संगम पर लोग पवित्र स्नान करेंगे। महिलाएं कार्तिक माह का अन्तिम स्नान होगा। महिलाएं जो पूरे माह कार्तिक स्नान करती है वह अजमेर के पुष्कर सरोवर में स्नान करने के लिये जाने लगी है। कुछ महिलाएं तो ग्यारस के दिन से ही स्नान करने पुष्कर पहुंच गई।वहीं गुरुवार को त्रिवेणी संगम व तिलस्वां महादेव में लाखों लोग पवित्र स्नान तथा दान पुण्य कर पूजा अर्चना करेंगे। त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर प्रशासन ने पुख्ता इन्तजाम किये है। महिलाएं व युवतियां बुधवार शाम से त्रिवेणी पहुंचना शुरु हो गई है।