कोटपूतली। सिद्धेश्वर तीर्थ तिरूपति कोटपूतली केन्द्र द्वारा गुरूवार 5 नवम्बर को पूतली रोड़ स्थित राजमहल होटल में विश्व संत श्री ब्रहर्षि गुर्वानन्द स्वामी जी महाराज गुरूदेव के सानिध्य में देव दीवाली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल गौड ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य श्री श्री निवास श्रीमाली द्वारा गुरूपाद पूजन व गुरूवन्दना की जावेगी।