Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्राह्मण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण की आवश्यकता:- शर्मा


ब्राह्मण समाज का युवक-युवती सम्मेलन आयोजित
कोटपूतली
सेवानिवृत आई.पी.एस. नटवर लाल शर्मा ने कहां हैं कि ब्राह्मण समाज को आज के समय में समान रूप से विकास करने के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण की महति आवश्यकता है। क्योंकि वर्षो के जातिगत आरक्षण के बाद ब्राह्मण समाज बहुत सी चीजों में पिछड चुका है। शर्मा रविवार को गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा कस्बा स्थित परशुराम मंदिर में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। उन्होने अपने सम्बोधन मे समाज मे शैक्षणिक क्रान्ति लाने की बात भी कहीं। फिर भी उन्होने कहां कि प्रतिपर्दा के युग में संघर्ष कर आगे बढ़ने का बौद्ध समाज के युवाओं को होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रचार मंत्री पं0 सूर्यकान्त शर्मा की। शर्मा ने अपने सम्बोधन में समाज के युवाओं को अहंकार व अहम छोडकर एकजुट होकर आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्होने कहां कि युवक युवतियां झिझक छोडकर आगे बढे ऐसा समय आ गया है। समाज के लोगो से उन्होेने बालिका शिक्षा पर ज्यादा जोर देने की अपील की। सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के सीकर, झुन्झुनू, खेतडी, अलवर, बानसूर, नारनौल, नांगल चैधरी, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा सहित अन्य क्षेत्रों से आये हुए विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक अरूण कुमार दीक्षित, सहसंयोजक श्याम सुन्दर शर्मा, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, तहसील अध्यक्ष मदनलाल मिश्रा, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा, लीलाधर शर्मा, दिनेश त्रिवेदी व सुभाश सरूण्ड़ आदि ने भी विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में कुल 100 युवको व 21 युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन छाजूराम चतुवेर्दी ने किया। जबकि इस अवसर पर अनुज शास्त्री, बजरंगलाल शर्मा, कमल शर्मा, संतोश शर्मा, राजेश डोडू, पं0 राजेश शर्मा व बाबूलाल शर्मा बहरोड सहित अन्य उपस्थित थे। तहसील अध्यक्ष मदनलाल मिश्रा ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बाहर भी आये अतिथियों का माला व शॉल उडाकर स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
फोटो-केटीपी-ए- कार्यक्रम को सम्बोधित करते शर्मा व मंचस्थ अतिथि।
फोटो-केटीपी-बी-कार्यक्रम उपस्थित समाज के लोग।