.
जयपुर। ओकेप्लस समूह व गौरांग इंस्टिट्यूट फाॅर वैदिक एज्यूकेशन के संयुक्त तत्वावधान में गीता - एक अचूक समाधान पर रविवार को सुबह 8.00 बजे से 11 बजे तक चैड़ा रास्ता गोलेछा सिनेमा में गौरांग इंस्टिट्यूट फाॅर वैदिक एज्यूकेशन के संस्थापक एवं शिक्षा गुरू श्री वृन्दावनचन्द्र दास प्रवचन होगें । मुख्य आयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहेगें।
Post A Comment: