.

बीकानेर । कार्तिक कृष्ण की चतुर्थी शनिवार को करवा चौथ पर महिलाएं अपने पिया की दुर्घायु व स्वस्थ  जीवन के लिये  व्रत रखेगी । व्रतधारी महिलायें  करवाचौथ की पूजा मिट्टी के करवे में जल भर कर  चांद की  पूजा के बाद कर  छलनी से देख आरती उतार अपने पति की पूजा कर उनके चरण स्पर्श कर पति के हाथ से  जलग्रहण करेगी व अन्न ग्रहण का कार्य करेगी। कहा जाता है कि इस व्रत की पालना करने से पति  दीर्घायु  होता है, घर में सुख समृद्धि आती है। महिलाएं करवाचौथ के दिन नये परिधान एवं आकर्षक आभूषणों से  सुसज्जित होकर पूजा अर्चना करती है। पूजा की तैयारी को लेकर बाजार में महिलाओं की भीड़ नजर आई।  महिलाओं ने नये वस्त्र खरीदने के अलावा पूजन सामग्री खरीद में उत्साह दिखाया।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: