गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर । विश्व हिन्दू परिषद की विभाग बैठक बजरिया स्थित संघ कार्यालय पर शुक्रवार का आयोजित की गयी। विहिप जिला मंत्री महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि विभाग बैठक का शुभारम्भ जिला संगठन मंत्री गौतम ने प्रणवोच्चार के साथ किया। तत्पश्चात प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम गौतम ने 2 नवम्बर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के स्वरूप पर प्रकाश डाला। विहिप स्वर्ण जयन्ती वर्ष प्रान्त कार्यकारिणी के सहमंत्री आचार्य परमानन्द ने सवाई माधोपुर में दो स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी लेते हुऐ उनकी योजनाओं को साकार रूप प्रदान किया। विभाग मंत्री हरफूल मरमट ने सभी कार्यकर्ताओं को दस दस बजरंगियों को रक्तदान शिविर में लाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने रक्तदान को महादान बताया। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।