Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिवपुराण कथा का आयोजन 28 अक्टूबर से


गंगापुर सिटी । नगर रामलीला मैदान शहर में सातवीं बार श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर दिव्य मुरारी बापू द्वारा शिवपुराण कथा का शुभारम्भ होगा। प्रवक्ता रामवतार जैमिनी ने व्यवस्थापक घनश्याम जी महाराज के हवाले से बताया कि इससे पहले श्री रंगनाथ मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जावेगी। सोमवार को कथा का प्रारम्भिक विवरण, परिचय तथा आशीर्वाद वचन होगें। प्रतिदिन कथा प्रात: 10 से 12.30 एवं सांय 7 से 9.30 बजे तक दो चरणों में होगी। उन्होने सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से कथा सुनने का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।