.


जयपुर। ओके प्लस समूह व अक्षय पात्र के तत्वाधान में हरिनाम संकीर्तन आज श्री राधागोविन्द जी मंदिर के सामने, श्री गौरांग महाप्रभु मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजक व गु्रप के सीएमडी ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर मण्डल ने भक्तगणों को श्याम की भक्ति में सभी नाचो रे..... राधे-राधे जपो चले आयेगें बिहारी...., छोटी छोटी गयैया...., हरे कृष्णा हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे...., हरे राम हरे राम....,, राधा बिना श्याम अधूरा.....,  हरि नाम लुटाने वाले तुमको लाखों प्रणाम...., श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी...., दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखियाॅं....., श्याम तेरी बंशी बजे..., श्याम से मिलने का सत्संग एक ठिकाना है.... जैसे भजनों पर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: