.


कोटपूतली। कस्बे में नवरात्रों के अन्तिम दिन रामनवमी व विजयादशमी के पर्व पर विभिन्न मन्दिरों में जहां धार्मिक कार्यक्रमों की धुम रही।कस्बे के पूतली रोड स्थित टी.वी टॉवर के समीप प्राचीन दुर्गा माता मन्दिर में नवरात्र के अन्तिम दिन श्रद्वालूओं की भीड़ उमड़ी रही व विशाल भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। देर शाम तक हजारों भगतों ने माता के दरबार में अपनी हाजरियां दर्ज करवाई। मन्दिर के महंत पण्डित योगेश शर्मा ने बताया कि मन्दिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर प्रात: यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारे में बडी संख्या में श्रद्वालूओं ने पंगत प्रसादी भी पाई। इसी प्रकार अवध बिहारी मन्दिर के महंत डॉ. बालेश्वरदास श्री वैष्णव ने जानकारी देेते हुए बताया कि यहां के अवध बिहारी बगीची स्थित काली माता मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। नवरात्रों के अन्तिम दिन दूर दराज से पद यात्रा के रूप में आये भगतों ने भी सरूण्ड माता के निशान चढ़ाकर मन्नत मांगी। इसी तरह कस्बे के कृष्णा टाकिज रोड़ पर विशाल जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक गोविन्द बिदाणी ने बताया कि 31 दिन की मां दुर्गा की अखण्ड ज्योत पूरी होने के बाद जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाणा ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर मां दुर्गा का आर्क षक 25 फिट ऊंचा दरबार भी सजाया गया। कार्यक्रम में बाहर से आये श्रद्वालूओं ने भजनों की आर्क षक प्रस्तुति भी दी। इसी तरह कस्बे के राम-भवन में भी माता दुर्गा के जागरण का आयोजन हुआ।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: