गंगापुर सिटी । दशहरा मैदान स्थित श्री गोपाल गौशाला समिति के तत्वाधान में गौभक्त अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए समिति के कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि जगदीश हेमनानी, अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चैयरमेन गीता देवी नरूका, सतीश कुलचाणियॉ होगें। महोत्सव के दौरान गौपूजन एंव शोभा यात्रा प्रात: 8 बजे, हवन व यज्ञ कार्यक्रम 11 बजे एंव गौभक्तो की आम सभा सांय 4 बजे रखी गई है। उन्होने बताया कि समिति के चुनाव और प्रसादी वितरण का समय सांय 5 बजे रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौभक्तों की आम सभा में समिति सदस्यों के अलावा गौदान दाताओं को आंमत्रित किया गया है। समिति के महामंत्री ने सभी गौभक्तो से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होवे।