.
जयपुर। माॅं वेष्णो देवी सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में 30 सितम्बर से सजे माॅं वैष्णो देवी का साक्षात दरबार के दर्शन करने का सिलसिला बुधवार को दूसरे दिन भी देर रात तक जारी रहा। दरबार के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम के संयोजक एस.एन. गुप्ता ने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस दरबार के बुधवार शाम को जैसे ही पट खुले, वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने माता के जयकारें लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कतार में खड़े श्रद्धालु जय बोलो वैष्णो देवी माता...., माॅं शेरावाली...., चलो बुलावा आया है.... सबसे बड़ा तेरा नाम.... जैसे भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।
अध्यक्ष रामअवतार बड़ाया व संगठन मंत्री अजय अग्रवाल चावल वाला ने बताया कि श्रद्धालुओं ने दरबार में श्रद्वालु तीर्थराज गलता के विहंगम पहाडों पर बाणगंगा चरण पादुका, आर्द्धकुॅंवारी गुफा, हाथी मत्था, सांझी छत एवं बर्फीली पहाडों पर माॅं वैष्णो देवी व भैरव मंदिर के साक्षात दर्शन कर किये। दरबार गुरूवार को शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सजेगा।
आमंत्रण पत्र
Post A Comment: