.
मन मोहक गीतों ने समां बान्धाए एक से बढकर एक. गीतों की प्रस्तुति
बीकानेर। नागणेचीजी स्कीम स्थित ग्रीन पार्क में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में नगर के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा । देर रात तक चले गीतों के इस रंगारंग कार्यक्रम में मुकेश एवं किशोर के गाये गानों को हुबहू अपनी आवाज के माध्यम से सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा,प्रो भंडारी,श्रीमती अलका डॉली पाठक के साथ लेखक-कवि राजाराम स्वर्णकार, राजकुमार भाटिया आदि उपस्थित थे,जिन्होंने कलाकारों का हौसला बढाया। कार्यक्रम में गीतों की शानदार प्रस्तुति देने वाले डा गजेन्द्र आर्य जयपुर,रविन्द्र जैन,मनमोहन,शशांक गंगल,नितेश माथुर,राहूल जोशी और डॉ सुरेन्द्रनाथ ने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्रसिंह ने कहा नये कलाकारों के लिए यह मंच सुरक्षित हैं कोई भी कलाकार अपने गीतों की प्रस्तुति यहां दे सकता है । आभार सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार भाटिया ने प्रदर्शित किया
Post A Comment: