.

5138वाॅं श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव-2014

राज्यसभा सांसद विजय गोयल का सम्मान

जयपुर, 23 सितम्बर। श्री अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में 5138वाॅं श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 25 से 1 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान शोभायात्रा, कवि सम्मेलन, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य कई आयोजन होगे। समिति के अध्यक्ष पवन गोयल व महामंत्री आनन्द गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर राज्यसभा विजय गोयल का समिति के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। तत्पश्चात् समिति के पदाधिकारियों ने फोल्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एन.के. गुप्ता व एडवोकेट राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ 25 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे अग्रसेन सभागार ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात् श्री अग्रसेन मंदिर में पूजा अर्चना होगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंगलाल खेतान, उपाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अनुराग खेतान व लखन लाल गोयल ने बताया कि शाम को 4.30 बजे त्रिपोलिया गेट से शोभायात्रा शुरू होगी जो बड़ी चैपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, अग्रसेन मार्ग होती हुई श्री अग्रसेन कटला पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा के संयोजक रमेश चन्द डेरेवाला, पवन गोयल (होटल सफारी) व महावीर प्रसाद शाह (छापौली वाले) ने बताया कि शोभायात्रा में भव्य लवाजमे के साथ 7 आकर्षक झांकियां सजेगी तथा महिलाऐं पीली साड़ी पहनकर चलेगी। कार्यक्रम के समन्वयक अशोक गर्ग ने बताया कि महोत्सव के तहत 27 सितम्बर को हास्य कवि सम्मेलन, महाराजा अग्रसेन सभागार में शाम 6.30 बजे होगा। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग खेतान व मुकुल गोयल ने बताया कि कवि सम्मेलन में दिल्ली के प्रवीण शुक्ल, आकोला के घनश्याम अग्रवाल, फरीदाबाद के कीर्ति काले, मुम्बई के सुनील व्यास, मध्यप्रदेश शशीकान्त देवास काव्य पाठ करेगें। इस अवसर पर फिल्म राजू राठौड़ के नायक अरविन्द मुम्बई, नच बलये फेम, कृषा खण्डेलवाल, माही राखी पूनम, फिल्म की स्टार कास्ट अपनी प्रस्तुति देगे। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री अग्रवाल शिक्षा समिति है।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: