.
श्री मदभाग्वत कथा ( भक्ती , ग्यान , यज्ञ ) का प्रारम्भ कल से ग्राम माम्व्दा , नीम का थाना , सीकर मे होने जा रहा है । श्रीमद भाग्वत कथा का प्रारम्भ भव्य कलश यात्रा से होगा। पित्राचर्य माहाराज जी के सानिध्य मे श्री मद भाग्वत कथा सप्तह का शुभारम्भ २५ सितम्बर से १ ओक्टूबर तक होगा । पूजा पाठ प्रात: ७:३० से १०:३० तक व कथा प्रवचन दोपहर १२:०० से साय: ४:०० बजे तक होंगे । इस्मे कथा व्यासजी भाग्वत भास्कर परम पुज्नीय पंडित मोहित भार्द्वज जी अपनी अम्रित्वाणि द्वारा कथामृत का रसावादन करायेंगे । आयोजक श्री बजरंग लाल शर्मा जी एव्म समस्त शर्मा परिवार ने बताया कि २५ सितम्बर को कलश शोभायात्रा, गणेश पूजन , महत्म्य कथा , नारदपांडव चरित्रादि, शुक्देव आग्मन , २६ सितम्बर को कपिलोख्यान , २७ को जद्भरत चरित्र प्रह्लाद चरित्र , बलि वामन प्राकट्य ,२८ को श्री राम जनम व श्री कृष्ण जन्म उत्सव .२९ को श्री कृष्ण लीला , गोवर्धन पूजा एव्म भोग ,३० को महारास लीला श्री कृष्ण मथूरा गमन उधव चरित्र , रुकमणि विवाह , १ ओक्टूबर को सुदामा चरित्र ,शुक्देव विदाई , व्यास एव्म पूजन , २ को हवन पुर्णाहुति से स्मापन होगा ।
Post A Comment: