.

ग्राम गोपालपुरा स्थित श्री सीताराम जी मन्दिर में 5 वर्षो से जारी है अखण्ड रामायण पाठ
कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा स्थित श्री सीताराम जी मन्दिर में विगत 5 वर्षो से जारी अखण्ड रामायण पाठ के पांच वर्ष पूर्ण होने पर 9 कुण्डिय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मन्दिर परिसर में विगत 18 सितम्बर 2009 से ही अखण्ड रामायण पाठ अनवरत रूप से जारी है जो अभी भी चलेगा। अखण्ड रामायण पाठ के दौरान ही मन्दिर परिसर में दिनांक 25 सितम्बर से 9 कुण्डिय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 3 अक्टुबर तक किया जायेगा। महायज्ञ के दौरान सुबह की पारी में प्रात: 9 से 12 व शाम की पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक हवन किया जाता है। हवन के दौरान मन्दिर परिसर में रामलीला का आयोजन वृन्दावन से आई हुई गोपीराज व्यास एण्ड पार्टी द्वारा मन्दिर के महंत महामण्डलेश्वर श्री श्री 108 श्री रघुवंशदास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन हो रहा है। यज्ञ में पुरूषोत्तमदास जी महाराज, तुलसीदास जी महाराज, रामदास महाराज व सुतीश्रवणदास जी महाराज द्वारा यज्ञाचार्य आचार्य वेदप्रकाश शास्त्री जयपुर के द्वारा 18 शास्त्री पण्डितों के तत्वाधान में शास्त्रोक्त विधि विधान द्वारा वेद मंत्रों के मंत्रोच्चारण द्वारा यज्ञ में आहुतियां दिलवाई जा रही है। यज्ञ में किशनलाल होलदार, छाजुराम बोहरा, बीरबल, ख्यालीराम, जयराम, हरिकिशन होलदार व वेदराम आदि ग्रामीणों के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: