Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दस दिवसीय मोटरसाईकिल यात्रा रवाना

 पनवाड़ से रामदेवरा के लिए मोटरसाईकल से जाने वाले पदयात्री।

देवली, पनवाड़ से विभिन्न धार्मिक स्थानों के लिए दस दिवसीय मोटरसाइकल यात्रा को मंगलवार को सरपंच खानाराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रा दल पुष्कर,मेड़ता,ओसियां,रामदेवरा,सांवरिया सेठ,शनि महाराज,जोगणिया एवं मेनाल होते हुए वापस पनवाड़ पहुंचेगा। यात्रा दल में कमलेश माली दूनी, कमलेश माली पनवाड़, बंटी कुमावत, सीताराम दूनी, कजोड़ कुमावत, सोजी माली, महावीर पेन्टर, दयाल बैरवा, कालू माली, रणजीत माली, नंदकिशोर माली एवं  महावीर सहित कई व्यक्ति शामिल हैं।
गौरव चतुर्वेदी
देवली