.
बीकानेर। महिलाओं में श्रृंगार का शौक पुराना समय से चला आ रहा है। त्योहार का मौका हो या शादी-ब्याह हो, महिलाएं नख से शिख तक श्रृंगार जरूर कराती हैं और जब मौका हो हरतालिका तीज का तो इसकी तैयारी काफी पहले ही शुरू हो जाती है। कपड़े, गहने, फुटवियर, श्रृंगार का सामान लेने महिलाएं बाजार का रुख करती हैं। नई-नवेली दुल्हन के लिए तो जैसे यह फिर से दुल्हन बनने का मौका होता है। मगर सारी तैयारी तब बेकार हो जाती हैं, जब आपको लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में पता ही न हो। तीज आते ही बाजार सज जाते हैं। कुंआरियां और विवाहित महिलाएं कपड़े, गहने वगैरह की शॉपिंग के लिए निकल पड़ती हैं। हर महिला यही चाहती है कि इस तीज पर वह सबसे सुंदर दिखे। जहां तक कपड़ों की बात है युवा महिलाएं हमेशा अपने लिए चटख रंग पसंद करती हैं। सावन-भादो के महीने में हर तरफ हरियाली छाई रहती है इसलिए ज्यादातर महिलाएं और युवतियां हरे रंग को प्राथमिकता देती हैं। इस दिन महिलाएं साड़ी, सलवार-सूट या लहंगा पहनती हैं। शादी-शुदा महिलाएं जहां हेवी वर्क के कपड़े पहनती हैं, वहीं वो युवतियां जिनकी सगाई हो चुकी है, थोड़ा लाइट वर्क के कपड़े पहनती हैं। अगर आप साड़ी पहनने जा रही हैं तो सिल्क, जार्जट या कढ़ाई वाली साड़ी पसंद कर सकती हैं। अगर भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो हल्के वर्क की प्रिटेंड साड़ी डाल सकती हैं। सूट में लांग डिजाइनर सूट व प्योर जार्जट की कढ़ाई वाली सूट फैशन में हैं। आप चाहे तो इन्हें ट्राई कर सकती हैं। जहां तक गहनों की बात है तो नई नवेली दुल्हन पर सोने के गहने फबते हैं। मगर जहां तक महिलाओं की बात है, तो वे अपनी ड्रेस से मैच करती आर्टिफिशियल जूलरी ही पसंद करती हैं। गोल्ड और डायमंड जूलरी तो हमेशा से महिलाओं के फेवरेट रही हैं पर ड्रेस से मैच करती आर्टिफिशियल जूलरी उन्हें खूब भाती है। कुछ महिलाएं इस दिन पति से उपहार में मिली जूलरी भी पहनना पसंद करती हैं। बिना फुटवियर के ड्रेस जंचती नहीं। इसलिए बढिय़ा फुटवियर का होना जरूरी है। दुकानें और मॉल कई डिजाइनर फुटवियर से अटे रहे हैं। आजकल मल्टीकलर स्टोन जडि़त जूती और सैंडल ट्रेंड में हैं। अपनी ड्रेस से मैच कर आप ऐसे फुटवियर खरीद सकती हैं। श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा है हाथों में रंग बिरंगी चूडियां। तीज पर रंग-बिरंगी चूडिय़ां चाहे वह कांच की हो, मेटल की या स्टोन जडि़त, आपकी कलाई में खूब फबेगी। हाथों में जब तक मेंहदी न लगे जब तक श्रृंगार अधूरा है। महिलाएं हाथ-पैरों को मेंहदी से सजा कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। बालों के स्टाइल, मेकअप के लिए ब्यूटी सैलून और पार्लर खुल गए हैं। चाहें तो इस खास दिन को और खास बनाने के लिए ब्यूटी सलून जा सकती हैं ताकि पति आपको देखें तो आपके श्रृंगार को देखकर मुग्ध हो जाएं और सिर्फ आप पर ही उनकी नजरें टिकी रहें।
प्रभा बिस्सा
बीकानेर
Post A Comment: