.
देवली -शहर में प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बडी धूूम धाम से मनाया गया। रविवार को भी इस पर्व पर छतरी चौराहा , बस स्टेण्ड बालाजी , गउशाला परिसर,बावडी बालाजी,चारभुतजा मन्दिर एवं स्वणर्कार मदिंर बाबा रामदेवमदिंर में विशेष झाकिंया दर्शाथनियों को आर्कषण केन्द्र बनी रही। मौसम साफ होने के कारण देर सांय 8 बजे से ही भक्तगण मदिंरो में हजारों की तादात में उमड पडे। पूरा शहर नन्दलाला के आगमन में रोशनी से जग मगा रहा था, रात्रि बारह बजे तक बाजार में श्रद्धालुओं की भीड हजारों के तादात में थी। जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय जल का इंतजाम किया गया।बच्चे ,वृद्ध सभी घरों से निकल कर मदिंरो की और सजावट एवं झाकियों का आनन्द लेने निकल पडें । ठीक बारह बजे कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर सभी मदिरों की घटिंया बज उठी। भगवान की श्रद्धापूर्व आरती उतारी गई, इसके पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य आरम्भ हो गया जो रात्रि के एक बजे तक चलता रहा। भक्तगणों ने प्रसाद चरणामृत लेकर अपना वृत खोला।
गौरव चतुर्वेदी
देवली
Post A Comment: