.
बीकानेर । कृष्ण जन्माष्टïमी महोत्सव शहर भर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव के साथ-साथ विभिन्न झांकियां सजाई जाकर भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। जन्माष्टïमी के अवसर पर मंदिरों के साथ साथ विभिन्न संस्थाओं व भक्तजनों द्वारा अपने स्तर पर झांकियां सजाई जायेगी। श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति के तत्वावधान में रांगड़ी चौक में जन्माष्टïमी झांकी मेले का आयोजन किया जायेगा। जन्माष्टïमी महोत्सव पर भव्य भजन संध्या गोपीनाथजी मंदिर में, गोपीनाथ भवन के पास रखी गई है। शहर के बड़े मंदिरों सहित बाल मंडलों ने झांकी सजाने की तैयारियों शुरू कर दी हैं। निजी स्कूल भी कान्हा का जन्मोत्सव मनाने में जुट गए हैं। बाजारों जन्माष्टमी से संबंधित खिलौनों की दुकानें भी सज गई है। इसके अलावा कृष्ण व लड्डू गोपाल के वस्त्रों की दुकानों पर भी खासी चहल पहल नजर आने लगी है। वी किड्स स्कूल में शनिवार को जन्माष्टमी मनाई गई। स्कूल के नौनिहाल कृष्ण राधिका की वेशभूषा में सज धजकर आये। मौहल्ला विकास कुल बॉयज-ग्रुप द्वारा स्थानीय चौथाणी औझाओं के चौक में हनुमान जी मन्दिर के सामने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डांडीया नृत्य व श्री कृष्ण झॉंकी का आयोजन किया गया है। आयोजन से जुडे गौरव व्यास ने बताया कि डांडीया नृत्य सायं: 7 बजे शुरू होकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व तक रहेगा तत्पश्चात संजीव झाकी राधा-कृष्ण की निकलेगी। आयोजन में मौहल्ला वासियो के सहयोग से हो रहा है। मुरलीधर व्यास नगर, राजीव पार्क में स्थित नंदीश्वर महादेव मन्दिर जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । मंदिर में जन्माष्टमी सजावट के साथ-साथ पुजारी प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा एक विशालकाय कंस का निर्माण किया जायेगा तथा रात्रि 12.00 बजे कॉलॉनी के ही लॉटरी द्वारा चयनित बच्चे को भगवान श्री कृष्ण का रूप मानकर उससे कंस मामा का वध करवाया जायेगा ।
बेस्ट राधा कृष्ण होगें पुरस्कृत
रविवार को रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से लडृडू गोपाल - बेस्ट राधा व कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। क्लब अध्यक्ष डॉ विनय गर्ग ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर रोटरी मरूधरा द्वारा बच्चों के सांस्कृतिक उन्नयन के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार तथा प्रमाण पत्र के साथ विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगें। इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था शिक्षा हाई स्कूल है। क्लब के प्रवक्ता आनन्द आचार्य ने बताया कि रविवार को रोटरी भवन मे प्रात: 8 बजे से 1 बजे तक होने इस लडृडू गोपाल प्रतियोगिता मे आठ वर्ष तक की उम्र बच्चे भाग ले सकेंगें। उम्र के तीन वर्गों मे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता मे मुस्कान, साज सज्जा, व्यवहार तथा आदर्श वाक्य बोलने जैसे मानदण्डों पर तीन जजों द्वारा अंक दिये जायेंगें। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, डॉ अम्बुज गुप्ता, डॉ विक्रम तंवर, मनमोहन सिंह, डॉ अभिषेक गर्ग, लक्ष्मी नारायण सुथार, गोविन्द कल्याणी, नवरतन रंगा, राहुल माहेश्वरी, आनन्द आचार्य, रूपिन कल्याणी, आनन्द कल्ला, अमित गुप्ता ने तैयारियों को अन्तिम रूप दिया।
प्रभा बिस्सा
बीकानेर
Post A Comment: