.
 बीकानेर ।'छोटी काशीÓ के नाम से पहचाने जाने वाले बीकानेर में जन्माष्टमी  पर मंदिरों में सजावट एवं कृष्ण लीलाओं से संबंधित झांकियां सजाई गई है  वहीं घरों में भी विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई। प्रसिद्ध लक्ष्मीनाथजी  मंदिर में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव के तहत कृष्ण लीलाओं का दौर जारी है  और भगवान गोविन्द को मोर पंख एवं शिल्पी से बनाए गए बंगले में विराजमान  किया गया हैं। इस महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण को रंगबिरंगी रोशनी से  सजाया गया है। इसके अलावा इस अवसर पर मंदिर में मधुर भजनों की  स्वरलहरियों की प्रस्तुति से श्रद्धालु भक्ति रस से सरोबार होकर झूमने को मजबूर  हो रहे हैं। स्कूलों में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया ।  शहर के अन्य  भागों में स्थित विभिन्न मंदिरों में भी जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल  रही है। इस मौके पर भगवान कृष्ण एवं राधा की निकलने वाली विभिन्न  झांकियां सजकर तैयार हैं।श्री गोस्वामी तुलसीदास सत्संग कुटीर में तीन  दिवसीय जन्माष्टïमी कार्यक्रम का आगाज  हुआ। रात्रि कृष्ण भक्ति संगीत संध्या  का आयोजन किया जायेगा जबकि कल जन्माष्टïमी पर्व पर झांकियां सजाई  जायेंगी। कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट में कल जन्माष्टïमी उत्सव पर  विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। इस अवसर पर बाजार में ठाकुर जी की  पोशाके भी खूब बिक रही हैं। दुकानों पर जहां एक से बढ़कर एक ठाकुरी जी  पोशाके मिल रही हैं वहीं मुकुट, चंद्रिका, बंशी, पालने आदि भी सजे हुए हैं।  इसी तरह इस बार बच्चों में कृष्ण पोशाक का क्रेज होने से मुकुट एवं मुरली के  साथ कृष्ण पौशाको की भी बिक्री हो रही है। बाल गोविन्दम् स्कूल में  जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नर्सरी क्लास  के बच्चे के लिये फैन्सी डेऊस कम्पीटिशन रखा गया जिसमें बच्चे राधा-कृष्ण,  वासुदेव , बलराम आदि अनेक रूप बनाकर आये बच्चों की छटा देखते ही  बनती थी । प्रधानाध्यापिका योगिता बिहानी ने बताया कि  इनमें सर्वश्रेष्ठ छ:   प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया । वही के.जी व प्रेप क्लास के बच्चों के  लिये माखन हांडी का आयोजन रखा गया । जिसमें बच्चों द्वारा माखन हांडी  फोड़ी गई  । कक्षा दो व तीन के बच्चों के लिये कृष्ण से सम्बन्धित ड्राईंग  कम्पीटिशन रखा गया ।   जिसमे कौशल लखोटिया, यवल उपाध्याय, राहुल  बिहानी व नन्दनी जोशी द्वारा बनाई गई ड्राईंग को पुरूस्कृत किया गया । शाला  प्रबन्धक विजय कुमार चांडक द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किये गये ।





प्रभा बिस्सा
  बीकानेर

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: