.
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को प्रात: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्घ द्वादश ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा राज्य की खुशहाली, सुख समृद्घि एवं अच्छी वर्षा की कामना की। राजे का महाकालेश्वर मंदिर के नन्दी हॉल में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं कलक्टर बी.एम.शर्मा ने भगवान महाकाल का चित्र, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने माँ हरसिद्घि माता मंदिर, काल भैरव एवं मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मंदिर में भी विधि विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। राजे के साथ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह व उज्जैन के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि काल भैरव मंदिर की साज-सज्जा के लिये राजस्थान से लाल ग्रेनाइट पत्थर भिजवाया जायेगा। राजे ने ओंकारेश्वर पहुंच कर भगवान ओंकार के दर्शन किये। उनके साथ मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह व महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह भी थे। इससे पहले सोमवार प्रात: उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री की उज्जैन के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अगवानी की।
Post A Comment: