.
जयपुर। स्वर्गीय श्री कुंज बिहारी जी नारनौली की स्मृति में व मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी व मानस गोस्वामी के सानिध्य में भागवत कथा 1 से 8 अगस्त तक शहर के आराध्य देव मंदिर श्री गोविन्द देव जी प्रागंण में होगी। इस अवसर पर विख्यात कथा वाचक पीयूष जी महाराज अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का रसपान करायेगें। कार्यक्रम के आयोजक रमेश नारनौली ने बताया कि कथा का शुभारम्भ 1 अगस्त को सुबह 9.30 बजे श्री गौरांग महाप्रभु मंदिर से निकलेगी वाली कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर प्रागंण पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को भागवत माहात्य, नारद संवाद, भक्ति चरित्र, कुन्ती स्तुति, भीष्म प्रयाण, 2 अगस्त को परिक्षित जन्म, श्रृगी शाप, सुखदेव पूजन, कपिलोपाख्यान, सती चरित्र, 3 अगस्त को धु्रव चरित्र, जड़ भरत, प्रहलाद चरित्र, 4 अगस्त को मन्वन्तर आख्यान, समुद्र मंथन, बलि वामन चरित्र, विवस्वान, वंश कथा, इलाव्रत खण्डकथा, सौभरि कथा, श्रीराम जन्मोत्सव की कथा पर प्रवचन करेगें। उन्होेने बताया कि 5 अगस्त रामचरित्र व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद नन्दोत्सव मनाया जायेगा। 6 अगस्त को श्रीकृष्ण बाल लीला, श्री गिरिराज पूजन, छप्पन भोग, 7 अगस्त को महाराज प्रसंग, मथुरा गमन, रूकमणी विवाह के बाद 8 अगस्त को सुदामा चरित्र, दत्तात्रेयोपाख्यान, शुकदेव की कथा के बाद व्यास पूजन होगा। कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।
Post A Comment: