.
जयपुर। ओके प्लस समूह व अक्षय पात्र की ओर से श्री हरिनाम संकीर्तन रविवार को सिविल लाईन केशव पथ स्थित नन्द आनन्द में आयोजित किया गया। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के श्रृद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में काफी संख्या भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि संकीर्तन में भजन मण्डली ने हरे कृष्णा हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे...., हरे राम हरे राम...., हरि नाम लुटाने वाले तुमको लाखों प्रणाम...., श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी...., दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखियाॅं....., श्याम तेरी बंशी बजे..., श्याम से मिलने का सत्संग एक ठिकाना है.... जैसे भजनों पर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दो घण्टे तक चले इस संकीर्तन में उपस्थित श्रृद्धालुओं को भक्ति और आस्था की गंगा में डुबकी लगवाई। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री युनूस खान, महापौर ज्योति खण्डेलवाल, पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment: