रिंग्स में मिलेंगे लाखों श्याम दीवानें,
पैदल चलकर जाते है श्याम के दर्शन पाने,
खाटू में ऐसी बहार देखो,
लो माथा टेको करिश्मा देखो| जय श्री श्याम !!
हर फागण में हम पहुँचे खाटू धाम,
हाथो में निशान, सामने मेरा श्याम,
छोटा सा परिवार, सब को तुम से प्यार,
पास हमारे जो कुछ, तेरा ही उपकार | जय श्री श्याम !!
तेरे चरणों में रोज़ हम वंदन किया करें,
सुबह से श्याम सिर्फ तेरा सुमिरन किया करें,
हर घडी चाहे तुझे, चाहे सुख या दुःख मिले,
जब तक है जीवन, बस बाबा तेरा नाम लिया करें| जय श्री श्याम|
हे कलयुग अवतारी, हमको भी खाटू बुलाना,
अपने दर्शन देना, हमारी प्यास बुझाना,
तू है कलयुग का अवतारी,
तेरी सदा ही जय हो खाटू श्याम बिहारी| जय श्री श्याम|
पैदल चलकर जाते है श्याम के दर्शन पाने,
खाटू में ऐसी बहार देखो,
लो माथा टेको करिश्मा देखो| जय श्री श्याम !!
हर फागण में हम पहुँचे खाटू धाम,
हाथो में निशान, सामने मेरा श्याम,
छोटा सा परिवार, सब को तुम से प्यार,
पास हमारे जो कुछ, तेरा ही उपकार | जय श्री श्याम !!
तेरे चरणों में रोज़ हम वंदन किया करें,
सुबह से श्याम सिर्फ तेरा सुमिरन किया करें,
हर घडी चाहे तुझे, चाहे सुख या दुःख मिले,
जब तक है जीवन, बस बाबा तेरा नाम लिया करें| जय श्री श्याम|
हे कलयुग अवतारी, हमको भी खाटू बुलाना,
अपने दर्शन देना, हमारी प्यास बुझाना,
तू है कलयुग का अवतारी,
तेरी सदा ही जय हो खाटू श्याम बिहारी| जय श्री श्याम|
0 टिप्पणियाँ