Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान में होलिका दहन व रंग,शास्त्र के अनुसार भद्रा मुक्त में सही रहेगा :----पण्डित साँवर मल शर्मा



 

होलिका दहन  व होली का रंग उत्सव का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि,,,,, 7 मार्च की सुबह सवा 5 से सूर्योदय तक
इस साल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार  भद्रा काल 6 मार्च 2023 को शाम 4 बजकर 48 मिनट से शुरु होगा और 7 मार्च 2023 को सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक,,अतः सवा 5 से 6 बजकर 52 मिनट तक होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त  है,,7 मार्च को सूर्योदय तक,,,. होलिका दहन के लिए पूजा के लिए सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का स्मरण करके पूजा की जाती है, फिर उस स्थान को गंगाजल छिड़ककर पवित्र कर लें. इसके साथ ही पूजा करने वाले व्यक्ति को होलिका के पास पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए. राजस्थान में 7 मार्च को भोर में 5 से 7 बजे के मध्य ही होलिका दहन करना उचित होगा।  ,